Guru Randhawa ने किया ऐसा जो कोई न कर सका - Digital Hindi News



पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के हिस्ट्री में YouTube पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले म्यूजीशियन बन गए हैं। उनके सभी गानों के  YouTube views को अगर मिला दे तो यह 3 बिलियन यानी 300 करोड़ views हो जाते हैं और यह कारनामा आज तक किसी इंडियन आर्टिस्ट ने नहीं किया। गुरु साल 2013 में गाने बनाने और गाने के बिजनेस में आए हैं लेकिन उन्हें सक्सेस मिलनी शुरू हुई 2015 से, वह गाना था पटोला जिसमें गुरु रंधावा के साथ फेमस पंजाबी रैपर बोहेमिया भी थे। सिंगल गानों से शुरू करने के बाद गुरु धीरे-धीरे फिल्मों के लिए भी गाने बनाने और गाने लगे उनके हिट गानो का जिक्र करें तो 2015 का पटोला और आउट फिट एकदम से कानों में बजने शुरू हो जाते हैं। 2016 में  फैशन, यार मोड़ दो और बन जा तू मेरी रानी याद आ जाते हैं
                   2017 गुरु के लिए बहुत लकी रहा क्योंकि इस साल रिलीज हुए उनके तीन गाने सूट,हाई रेटेड गबरू और लाहौर जबरदस्त वाले हिट रहे। इसके बाद आया वो साल जिस साल ने गुरु को इंडियन म्यूजिक हिस्ट्री का सबसे ज्यादा देखा सुना जाने वाला म्यूजीशियन बना दिया 2018। इस साल गुरु रंधावा के चार गाने रिलीज़ हुए हैं और वह सब दबाकर चलें यह गाने है, रात कमाल हैं, मेड इन इंडिया, इशारे तेरे और आ जानी आजा।

               आपको बताते है, रंधावा के सबसे हिट गानों के YouTube views ....


  • पटोला सिंगल वर्जन की बात करें तो 109 मिलियन यानी 10.90 करोड़ के पार। वहीं इसी के फिल्म वर्जन बात करें तो 156 मिलियन यानी 15.60 करोड़ के पार

  • फैशन 115 मिलियन यानी 11.50 करोड़ के पार
  • यार मोड़ दो 94 मिलियन यानी 9.40 करोड़ के पार
  • बन जा तू मेरी रानी का सिंगल वर्जन 61 मिलियन यानी 6.10 करोड़ के पार वहीं इसके फिल्म वर्जन की बात करें तो 162 मिलियन यानी 16.20 करोड़ के पार
  • सूट सिंगल वर्जन की बात करें तो 263 मिलियन यानी 26.30 करोड़ के पार और फ़िल्म वर्जन 104 मिलियन यानी 10.40 करोड़ पार
  • हाई रेटेड गबरू सिंगल वर्जन की बात करें इसके तो 465 मिलियन यानी 46.50 करोड़ के पार और फिर फ़िल्म वर्जन 135 मिलियन यानी 13.50 करोड़ के पार
  • लाहौर 580 मिलियन यानी 58 करोड़ के पार


             अगर इंडिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो की बात करें तो यह रिकॉर्ड सलमान खान के नाम है उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है का स्वाग से स्वागत गाना YouTube पर 647 मिलियन बार लोगो ने देखा है लेकिन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुरु ही हैं उनका बनाया गाना लाहौर इंडिया में दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो है।

धन्यवाद!!

Digital hindi news, digitalhindinews.blogspot.com

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post