आरबीआई ने जारी किए नए नियम!, अब बदल सकेंगे 2000 और 200 रुपये के नोट. Digital Hindi News

                     
दरसल भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने नियमों में फेरबदल करते हुए कहाँ है कि आगे से आप 200 और 2000 के नए नोट लेते समय कृपया ध्यान दें अगर ये नोट हल्के कटे-फटे हैं तो ये पूरी कीमत पर बदले जा सकेंगे, लेकिन अगर ज्यादा कटे-फटे हुए हैं तो इसके लिए आपको आधी कीमत मिलेगी और ऐसा हो भी सकता है कुछ भी कीमत न मिले।

आरबीआई ने कटे फटे या गंदे नोटों को बदलने के नियम में संशोधन किया है इसके साथ ही नोटबंदी के बाद जारी किए 200 और 2000 रुपये के नोटों को बदलने को लेकर लोगों के मन में जो भी शंका थी उसको खत्म कर दिया है।


क्या है नए नियम:-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(नोट रिफंड) संशोधन नियम, 2018 के अनुसार  2000 के नोट की पूरी कीमत के लिए ग्राहक को नोट के वास्तविक आकार का कम से कम 88 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देना होगा। 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा लौटाने पर नोट की आधी कीमत मिलेगी। 200 के नोट की पूरी कीमत के लिए ग्राहक के पास नोट के वास्तविक आकार का कम से कम 78 वर्ग सेंटीमीटर और आधी कीमत के लिए 39 वर्ग सेंटीमिटर हिस्सा होना चाहिए।

इसी सीरीज के 100 रुपए के नोट के 75 वर्ग सेंटीमीटर हिस्से पर पूरी कीमत मिल सकेगी। वहीं, आधी कीमत के लिए 38 वर्ग सेंटीमीटर हिस्से की जरूरत पड़ेगी। 50 रुपए के नोट का 72 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा लाने पर ही ग्राहक को पूरी कीमत और 36 वर्ग सेंटीमीटर पर आधी कीमत मिलगी।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post